दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में बालू और शराब तस्करी का धंधा थम नहीं रहा है।इस क्रम में शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें खानगाह गांव के सूरज चौधरी के घर से पांच लीटर देसी शराब बरामद किया। जबकि तस्कर सूरज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि शराब जब्त करते हुए तस्कर सूरज चौधरी पर मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले बसविट्टा में 14 लीटर शराब बरामद हुआ था। शराब तस्करी खानगाह और बसविट्टा में नहीं , बल्कि कमोवेश प्रखंड के लगभग सभी गांवों में चल रहा है।छत्रहार और गुलनी पंचायत तो शराब तस्करी का हब है।अब तो पंचायत के कई युवा नशा के लिए कोरेक्स और सूई का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के सभी जगहों पर छापेमारी अभियान जारी है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...