दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : ईगलिशमोड़ - असरगंज मुख्य सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भी ओवरलोड भारी वाहनों के परिचालन पर कोई लगाम नहीं है।इस क्रम में बुधवार की रात ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ , बल्कि एक ट्रक के चालक बाल - बाल बच गया। स्थानीय रूपेश कुमार सिंह , राजेश कुमार , मुन्ना साह सहित अन्य ने बताया कि दोनों ट्रक ईंगलिशमोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में असरगंज की ओर जा रही थी। जहां यूको बैंक के समीप अचानक अगला ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया। वहीं ओवरटेक करते आ रही जेएच 12 पी 8023 नंवर की ट्रक चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया ।जिससे चालक बाल - बाल बचे , लेकिन वाहन के परखचे उड़ गए। जोरदार आवाज सुन बाजारवासी पहुंचे , लेकिन इस बीच अगला ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। बताया कि दोनों ट्रकों पर गिट्टी लोड था। पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...