नल - जल योजना की राशि गटक करने के मामले में वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव पर केस

नल - जल योजना की राशि गटक करने के मामले में वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव पर केस

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में सात निश्चय के हर घर नल जल योजना मद में बगैर काम के संपूर्ण राशि निकासी करने के मामले में वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष और सचिव पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पंचायत सचिव मु समसुद्दीन ने ततकालीन वार्ड क्रियान्वयन के अध्यक्ष सिंदू देवी एवं सचिव प्रदीप साह के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें उक्त दोनों पर बगैर काम के करीब 12 लाख की निकासी की बात कही गई है।उक्त वार्ड में जल संकट देख वित्तीय वर्ष 2018 - 19 में करीब 14 लाख की लागत से जलमीनार बनाने की मंजूरी मिली। इसके लिए तत्कालीन मुखिया के भाई ने बतौर संवेदक काम करना शुरू कर दिया। मुश्किल से जलमीनार का लिंटर तैयार नहीं हुआ कि संपूर्ण राशि की निकासी कर बंदरबांट कर लिया। पंचायत सचिव ने भी बताया कि इस योजना में करीब दो लाख का काम हुआ , और राशि की निकासी हो गई। जब दो वर्षों तक मजनू गांव में जलापूर्ति शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने कई बार धरणा प्रदर्शन भी किया।इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि शिकायत मिली है , मामला दर्ज की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments