पुलिस दिवस पर कार्यक्रम

पुलिस दिवस पर कार्यक्रम

बांका: बिहार पुलिस दिवस पर जन जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में  पुलिस द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के गोविंदपुर, भुइयाडीह, सलेबोना, बघवा, गौरीपुर व तुर्की गांव के लोगों से सम्पर्क कर शिकायत निराकरण के लिए सुबह 11 बजे से एक बजे तक पुलिस मुख्यालय से थाना तक के पदाधिकारी को उपलब्ध रहने,24 घंटे कार्यरत सेवा 112 पर डायल कर घटना, दुर्घटना, आगजनी व इमेरजेंसी मेडिकल सेवा प्राप्त करने, महिला डेस्क से महिलाओं को सहायता प्राप्त करने, बिहार में मद्यपान निषेध की जानकारी व साइबर अपराध जैसे मोबाइल फोन से ठगी, ए टी एम फ्राड के मामले में बिहार पुलिस की बेबसइट पर शिकायत दर्ज कराने, अफवाह से बचने, भीड़ तंत्र का हिस्सा ना बनने व आधिकारिक सुचना प्राप्त करने एवं सुझाव देने के लिए बिहार पुलिस की बेबसइट से जुड़ने की अपील किया गया।इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे पु अ नि मुकेश कुमार, पु अ नि धर्मेंद्र कुमार व पुलिस बल के कई जवान शामिल थे। 


Post a Comment

0 Comments