अनियंत्रित होकर पुल के पिलर को तोड़ते हुए गाड़ी नदी में गिरा

अनियंत्रित होकर पुल के पिलर को तोड़ते हुए गाड़ी नदी में गिरा

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर, (मुंगेर): थाना क्षेत्र के झिट्टी महाने नदी पर मंगलवार की देर रात्रि अनियंत्रित होकर एक स्विफ्ट डिजायर BR 08 J 1446 नदी में जा गिरा। गाड़ी के स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा होने के कारण गाड़ी ड्राइवर के कंट्रोल में नहीं रहा और पुल  के दो पिलर को तोड़ते हुए सीधा नदी में जा गिरा। वही मौके पर पहुंचकर  एसआई नवल किशोर यादव ने गाड़ी का जायजा लिया और बताया कि दो से तीन लोग गाड़ी के अंदर मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है। गाड़ी मुंगेर जिला का ही प्रतीत हो रहा है, जोकि संग्रामपुर से गंगटा की ओर जा रही थी। अनियंत्रित होकर पुल के बाए साइड हवा में लहराते हुए जाकर नदी मे गिर गया। वही गाड़ी चालक मौके पर से ही फरार हो गए हैं। वही संग्रामपुर थाना द्वारा गाड़ी उठाकर थाना परिसर में लाया गया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गाड़ी का स्थिति बहुत खराब है।गाड़ी में कुछ  पेपर रखे हुए थे। जिससे पता चला है कि गाड़ी तोपखाना बाजार, जामा मस्जिद, कोतवाली थाना मुंगेर का है। और गाड़ी किसी तौसीफ इस्लाम के नाम पर है।पेपर में दिए गए नंबर पर संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments