शहीद राहुल कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी

शहीद राहुल कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर, (मुंगेर):बीते कुछ दिनों पहले प्रखंड के रामपुर गांव निवासी एवं भारतीय सेना के जवान राहुल कुमार सिंह सरहद पर भूस्खलन में शहीद हो गए थे। सोमवार को बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री  सम्राट चौधरी शहीद के परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। परिवारों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए शहीद राहुल कुमार के जज्बे एवं वीरता को सलूट करते हुए कहा की राहुल कुमार की यह शहादत देश हमेशा याद रखेगा। वाह लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। अगर आज देश सुरक्षित है तो उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ हमारे देश के जवान है जो सरहद पर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सुरक्षा करते हैं। आप दूसरे देश में देख लीजिए किस प्रकार से डर का माहौल है। लेकिन हिंदुस्तान में सभी लोग सुरक्षित हैं और उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ हमारे देश के वह जवान हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार के द्वारा राहुल के परिवार को उचित सहयोग किया जाएगा एवं उनके नाम पर पुस्तकालय एवं स्टेच्यू शीघ्र बनाया जाएगा। वही श्री चौधरी ने जदयू के जल संसाधन मंत्री संजय झा एवं माननीय मंत्री लघु जल संसाधन बिहार सरकार  जयंत राज पर तंज कसते हुए कहा की घर के दहलीज से पार होना लेकिन शहीदों के परिवार से ना मिलना यह दर्शाता है कि इन नेताओं के दिल में देश के सैनिकों के लिए कोई जगह नहीं है। यह लोग सिर्फ अपने राजनीति की रोटियां सेकते हैं। इनको किसी से कोई मतलब नहीं है। यह बिहार के लिए शर्म की बात है। बता दें कि बीते जिस दिन शहीद राहुल कुमार सिंह का सहादत रैली निकल रहा था उसी रैली के दौरान जल संसाधन मंत्री अपने काफिले को लेकर जा रहे थे। लेकिन एक पल के लिए रुकना भी जरूरी नहीं समझा।


Post a Comment

0 Comments