प्रदर्शन के साथ एक घंटे सड़क जाम

प्रदर्शन के साथ एक घंटे सड़क जाम

बांका:  19 फरवरी को वन विभाग के कर्मियों और आस -पास के गांवों के लोगों ने बाहर से आकर चांदन प्रखंड के बिहारो जंगल में बसे 13 परिवारों को भगा देने और बनाये गये झोपड़ी को नष्ट कर देने को लेकर  गुरुवार को जन जाति अधिकार रक्षा मंच के बैनर तले  एक दर्जन से ज्यादा घटक संगठनों ने वन परिसर  का  घेराव किया तथा देवघर चांदन सड़क मार्ग को एक घंटे तक जाम कर जाम कर प्रदर्शन किया ।जानकारी के अनुसार दोपहर को करीब 500 आदिवासी महिला व पुरूषों ने ढ़ोल.नगाडे़ व पारम्परिक हथियार से लैस होकर पांडेडीह शिव मंदिर के समीप एकत्रित होकर वन विभाग नर्सरी का पहले घेराव किया। फिर वहां कोई वन पदाधिकारी के नही मिलने पर सभी लोगों ने वन विभाग कार्यालय सर्वोदय पहुंचकर कार्यालय का घेराव कर नष्ट किये गये झोपडी से लुटे गये समान की मांग करने लगे। हालांकि वहां भी कोई पदाधिकारी नहीं मिलने से आवेश में आकर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया।सड़क जाम होने की जानकारी मिलते ही बीडीओ राकेश कुमार व थानाध्यक्ष नसीम खान सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित आदिवासियों को समझा बुझाकर शांत किया और अवरुद्ध सड़क को मुक्त कराया।जुलूस में पहुंचे परमेश्वर मरांडी, महेंद्र मरांडी, बाबूराम मरांडी, शशिलाल सोरेन, संतोष तुरी, अमृता मिंज, सुक्मणि देवी, संगीता सोरेन ने बी डी ओ राकेश कुमार को मांग पत्र सोंपा।


Post a Comment

0 Comments