कटोरिया (बांका) - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत आज मनियां एवं करझौंसा आ रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर रविवार को डीएम एवं एसपी ने सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने मनियां गांव में बनाए गए पोखर का निरीक्षण किया। । कार्यक्रम को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी में मौजूद स्वर्णकारों एवं जीविका दीदियों से मछली के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान जीविका दीदियों द्वारा सर्वप्रथम बात मानो हे भैया, गांजा दारू छोड़ो हे भैया एवं जिला एसजीएलवाई योजना चलाबो गरीबी मिटाबो गीत से डीएम का स्वागत किया गया। इस दौरान गांव में पानी, साफ-सफाई, पोखर, सड़क, नाला, सरकारी भवन सभी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक भवन, प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। वहीं करझौंसा स्थित तसर अग्र परियोजना एवं समेकित कृषि फार्म का जायजा लिया गया। इधर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया। साथ ही सीएम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी सीएम के सुरक्षा अधिकारियों को दी गई। बताया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर मीडिया, पुलिस व प्रशासन की गाड़ियां गांव से पहले नदी में बने पुल के नीचे पार्किंग स्थल पर रोक दी जाएगी। सुरक्षा लेकर सीएम के रूट में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मनियां गांव से करझौंसा एवं बांका तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस मौके पर एसडीएम डॉ प्रीति कुमारी, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, डीपीआरओ अशोक झा, एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, बीडीओ प्रेम प्रकाश, सी ओ आरती भूषण, प्रशिक्षु बीडीओ पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी आदि मौजूद थे।।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...