बांका: चांदन प्रखंड के बिरनियां पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झींगाझाल में रसोईया की बहाली के मामले को हंगामा के कारण रोकना पड़ा। एक अभ्यर्थी ने दूसरे अभ्यर्थी पर वार्ड सदस्य के समर्थक एक आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि को फर्जी होने का आपत्ति दर्ज कराने के कारण काफी हंगामा के कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जदयू अध्यक्ष दीपक कुमार भारती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक कुल तीन अभ्यर्थीयों ने रसोईया पद के लिए अपना आवेदन पत्र दाखिल किया था।अभ्यर्थी निर्मला कुमारी ने दूसरी अभ्यर्थी रंजू देवी द्वारा दी गयी आधार कार्ड पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि आवेदन के साथ संलग्न आधार कार्ड मे रंजू देवी की जन्मतिथि एक जनवरी 1990 है।जबकि उन्हीं की एक और आधार कार्ड में जन्मतिथि एक जनवरी 1983 अंकित है।उम्र छिपाने के उद्देश्य से फर्जी आधार कार्ड संलग्न किए जाने का दावा करते हुए निर्मला कुमारी ने आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि की सत्यता की जांच कर बहाली प्रक्रिया पूरी करने की मांग की। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सदस्यों और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि रंजू देवी के आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि की सत्यता की जांच कराने तक बहाली प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...