बांका:चांदन- कटोरिया सड़क पर उच्च विद्यालय के समीप सड़क किनारे एक 30 वर्षीय युवक की शव सोमवार सुबह बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार विक्षिप्त युवक करीब 20 दिनों से बाजारों के आसपास में भीख मांग कर गुजर बसर कर रहा था। शनिवार को मूर्छित अवस्था में पड़ा था।जिसे कुछ मीडियाकर्मी औऱ स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया था।बीते रात अचनाक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया अनिल कुमार एवं जयकांत राय,अमरेंद्र पांडेय,पंकज ठाकुर के सहयोग से नदी घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।अग्नि संस्कार चौकीदार पांडू तुरी ने हिन्दू रीति रिवाज से किया। मृतक नेपाल के राजविराज का निवासी बताता था। उसके अंतिम संस्कार के मौके पर चेथरूं मंडल उर्फ मसान,अशोक रजक उर्फ गेड़ा,राजेश तुरी मिथुन तुरी,
कुंदन तुरी,नुनुलाल तुरी, संजू मिस्त्री मुख्य रूप से शामिल थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...