बांका:बर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को विशाल बहुमत दिलाने के लिए भाजपा की एक बैठक चांदन प्रखंड के नावाडीह पुस्तकालय में मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी लालमोहन गुप्ता औऱ पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव भी उपस्थित थे। उस बैठक में मनीष शर्मा,चंदन सिंहा, हरेकृष्ण पांडेय,चन्द्रमोहन पांडेय ने भी संबोधित किया। मनोज यादव औऱ लालमोहन गुप्ता सहित अन्य ने अपने कार्यकर्ताओं को गांव गांव में जाकर अपने संगठन को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की सभी योजना की जानकारी लोगो को देने की बात कही। साथ ही बिहार में इन दिनों हो रहे लूट,हत्या,रेप,सहित अन्य तरह के अपराध में लगातार की बढोत्तरी और पुलिस की सुस्ती के लिए सरकार को दोषी बताया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री के विकास को देखते हुए काफी प्रभावित होकर उपेंद्र नारायण तिवारी औऱ सुरेंद्र नारायण तिवारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...