बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय में चांदन कटोरिया पक्की सड़क किनारे नदी श्मसान घाट का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।एक सप्ताह पूर्व देवघर के एक भूमाफ़िया द्वारा श्मसान जाने वाले रास्ते पर चाहरदीवारी देने से मामला काफी विस्फोटक हो गया जिसे हजारो की संख्या में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए काम बंद कर देना पड़ा था।साथ ही मुखिया अनिल मंडल की पहल पर उस भूमाफिया द्वारा श्मसान तक जाने के लिए अपनी ख़रीदगी जमीन में से 10 फीट का रास्ता देने के लिए तैयार होना पड़ा। यह मामला अभी कागजी रूप लेने वाला था।तभी एक बार फिर नही किनारे और छठ घाट जाने वाले रास्ते को राजद के एक दबंग नेता द्वारा घेरने का प्रयास शनिवार सुबह शुरू कर दिया गया। इस सूचना पर फिर से आक्रोशित हजारो की संख्या में,तिवारी टोला,पांडेय टोला,मंडल टोला,हेठ टोला,वर्णवाल टोला,मिस्त्री टोला,गौरीपुर,तुर्की,गोविंदपुर, सहित आसपास के कई गांव के लोग जमा होकर काम का विरोध करने लगे।ग्रामीणों ने बताया कि यह काम राजद के पूर्व एमएलसी राकेश रंजन उर्फ मधुकर सिंहा द्वारा कराया जा रहा था। जो नदी किनारे की सारी जमीन फर्जी कागजात के आधार पर अपना बता रहे है। काम बंद कराने को लेकर लोगो का हुजूम जब कार्य स्थल पर गया तो खुद सभी मजदूर औऱ ठीकेदार काम छोड़ कर भाग गया।इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष नसीम खान औऱ सीओ प्रशांत शांडिल्य निर्माणस्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए सभी काम को बंद करा दिया। इतना ही नही उन्होंने उस क्षेत्र के नदी किनारे की पूरी जमीन खतियान के आधार पर दो सप्ताह के अंदर नापी कराकर विवाद कराने का आश्वासन दिया। सीओ ने कहा कि नदी किनारे जिस जमीन पर निर्माण भी हो चुका है उसका कागजात भी मांगा जाएगा। औऱ खतियानी को छोड कर बिहार सरकार की पूरी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही अगर श्मसान जाने का रास्ता किसी का निजी भी होगा तो भी उसे रास्ता देने के बाद ही निर्माण करने दिया जाएगा। सीओ के इस आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। ज्ञात हो कि मुख्यालय सहित आसपास के कई गांव के लोगो का यही एक मात्र श्मसान है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...