राजमिस्त्री का बरामद शव

राजमिस्त्री का बरामद शव

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के 50 वर्षीय किरण तांती की संदिग्ध मौत हो गई। गुरूवार को राजमिस्त्री का शव खेसर मुख्य सड़क पर भागवतचक पीपरा उच्च विद्यालय के समीप खेत में लावारिश मिला । सुबह टहलने निकले कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय के समीप लावारिश शव देख दंग रह गए। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जूट गया।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत पुलिस बल के साथ घटनस्थल पहुंचे‌। करीब दो घंटे बाद शव की शिनाख्त नारायणपुर निवासी राजमिस्त्री किरण तांती के रूप मे हुआ। घटना की खबर सुन राजमिस्त्री की पत्नी झालो देवी सहित अन्य स्वजन पहुंचे। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा लाख पूछने के बावजूद भी स्वजन कुछ भी बताने से परहेज कर गए। पीड़ित ने सिर्फ इतना बताया कि शाम करीब आठ बजे घर से किसी साथी के घर भोज खाने की बात कहकर निकला , लेकिन सुबह मौत की खबर मिली। शव को देखने से बांया कान कटा हुआ था , और शरीर पर भी जगह - जगह जख्म मिला । इस घटना में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। चर्चा यह भी है कि जहरीली शराब पीने से राजमिस्त्री किरण की मौत हुई है।ऱाजमिस्त्री के छह संतानों में तीन पुत्र और तीन पुत्री है। जिसमें दो पुत्री और एक पुत्र की शादी हो चुकी है। बांकि तीन संतान अविवाहित है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments