नकावपोश ने किया हवाई फायरिंग , जांच में पुलिस

नकावपोश ने किया हवाई फायरिंग , जांच में पुलिस

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में एक बार फिर से बाइक सवार दो नकावपोश बदमाशों द्वारा दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की है। घटना शुक्रवार की दोपहर मध्य विद्यालय भलुआ के समीप हुई है।ग्रामीणों ने दो चक्र हवाई फायरिंग की बात कही है। बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन चल रहा था। गांव के लोग घर के कामों में व्यस्त थे।इस क्रम में अचानक गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण सन्न रह गए।कई लोग घर से चौराहे के समीप निकल पड़े। दोनों बदमाश गाली - गलौज करते हुए गुलनी की तरफ भाग गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दिया। सूचना पर अनि रूपेश कुमार बल के साथ भलुआ पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बदमाशों के हरकत करने की बात कही गई , लेकिन कोई खोखा बरामद नहीं हुआ। करीब दो माह पहले भी खजूरी पहाड़ के समीप बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग की घटना की गई थी। करीब आठ वर्ष पूर्व भलुआ में नक्सलियों द्वारा रंगदारी नहीं देने पर पवन यात्री बस में आग लगा दी थी। इस घटना के बाद गांव में तरह - तरह की चर्चाएं हो रही है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि गुलनी बैंक, पंचायत भवन, दुर्गा स्थान इत्यादि सड़क किनारे निजी मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बदमाशों की पहचान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments