कटोरिया (बांका) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत राज्य के दौरे पर है। आगामी6 फरवरी को कटोरिया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश मनियां गांव पहुंचे। इस दौरान विकास के कार्यों का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम द्वारा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। वहीं गांव में बन रहे बरमी कम्पोस्ट प्लांट का निरीक्षण किया गया। डीएम ने एसएलडीएम के 200 सफाई कर्मियों से गांव में साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया।। साथ ही चांदी की मछली एवं जीविका द्वारा तैयार किए गए चीजों की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल तैयार करवाने की बात कही। डीएम द्वारा गांव में बने तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब के मेढ़ पर पौधा लगाने का भी निर्देश दिया गया। वहीं डीएम ने मनियां से जमदाहा दास टोला तक की सड़क को मरम्मत करने का निर्देश दिया। इधर एसपी ने सुरक्षा को लेकर हेलीपैड से गांव तक बेरीकेडिंग का निर्माण करवाने का निर्देश दिया।मौके पर एडीएम माधव कुमार सिंह, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, बीडीओ प्रेम प्रकाश एवं सीओ आरती भूषण मौजूद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...