दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय विधायक सह सूबे के लघु जलसंसाधन मंत्री जयंतराज माथा टेकने गौरीपुर महादेव मंदिर पहुंचे।जहां मंत्री ने महाशिवरात्रि मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने अपने कोष से करीब एक करोड़ की लागत से गौरीपुर शिवोत्तर तालाब के कायाकल्प करने की मंजूरी दी। बताया कि गौरीपुर महादेव मंदिर का इतिहास काफी पौराणिक है।वैदिक कालीन शिवलिंग होने के साथ - साथ यहां की छटा भी काफी निराली है। चारो तरफ पहाड़ और फैली हरियाली आने वाले श्रद्धालूओं के लिए मन मोहक है। उन्होंने संबंधित विभाग से गौरीपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत कराने की बात कही है।उन्होंने बातों बातों में पूर्व विधायक स्व जनार्धन मांझी की चर्चा करते हुए कहा कि जब गौरीपुर आने तक कोई सुगम मार्ग नहीं था तो सड़क निर्माण कराने का काम किया। यह सड़क अभी भी अधूरा है। उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने की बात कही । वहीं क्षेत्रवासियों ने बिजली - पानी सहित अन्य समस्याओं को रखा। जिस पर मंत्री ने समस्या समाधान का भरोसा दिया। अंत में उन्होंने सभी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को चिह्नित कर इसकी सूचि तैयार करें। ताकि समस्या समाधान हो सके। बताया कि जिस प्रकार ग्रामीण विकास कार्य विभाग में रहकर सड़को का जाल बिछाने का काम किया । इस विभाग में भी हर संभव समस्या समाधान होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू के वरीय कार्यकर्ता ब्रह्मप्रकाश सिंह ने किया।मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद , राजद के मु रहमान , युवा राजद अध्यक्ष विपिन यादव , भरतशीला पंचायत के मुखिया विनय प्रसाद , पूर्व मुखिया अशोक सिंह , राजीव रंजन , संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...