लघु सिंचाई मंत्री का बेलहर विधानसभा का क्षेत्रीय भ्रमण

लघु सिंचाई मंत्री का बेलहर विधानसभा का क्षेत्रीय भ्रमण


लघु सिंचाई मंत्री का बेलहर विधानसभा का क्षेत्रीय भ्रमण

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

कटोरिया (बांका) लघु एवं सिंचाई मंत्री जयंत राज मंगलावर को सुईया थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसवावसीला पंचायत की मुखिया गायत्री देवी के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुखिया के दिवंगत ससुर जगरनाथ यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोक संतप्त परिवार डॉ मुकेश यादव सहित अन्य परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। मौके पर मंत्री ने अपने पिता बेलहर के पूर्व विधायक स्व जनार्दन मांझी के करीबी कार्यकर्ताओं से भी मिले। कार्यक्रम में जाने के दौरान रास्ते में मंत्री ने स्वयं सेवी संस्था मुक्ति निकेतन में संस्थापक स्व अनिरुद्ध बाबू की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। साथ ही संस्था के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर संस्था के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह द्वारा मंत्री को मुक्ति निकेतन की एक डायरी, झोला एवं चादर देकर सम्मानित किया गया। वहीं सचिव ने मुक्ति निकेतन के किसानों की हित के लिए  डीजल पंप सेट के विकल्प में सोलर पंप सेट या इलेक्ट्रिक पंप सेट दिलाने की मांग की गई। मंत्री ने विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को इस ओर कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं मंत्री कटोरिया के संत जेवियर्स स्कूल भी पहुंचे। जहां निदेशक ध्रुव सिंह द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर प्रमुख सुमन सिंह सुमन, सुरेन्द्र सिंह, डॉ नवाब अंसारी, पूर्व मुखिया हबीब अंसारी, श्यामानंद सिंह, चंद्रभूषण सिंह, मौलाना अब्बास, खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments