अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा के उपयोग पर प्राथमिकी दर्ज

अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा के उपयोग पर प्राथमिकी दर्ज

अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा के उपयोग पर प्राथमिकी दर्ज

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

कटोरिया (बांका) अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने को लेकर कटोरिया विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता युवराज कुमार ने सुईया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में कनीय अभियंता ने बताया कि गुप्त सूचना पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता दिलीप कुमार, मानव बल करण यादव, सिकन्दर यादव एवं रामगोपाल सिंह के साथ सुईया  थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों  में छापेमारी की गई। इस दौरान घूठिया गांव के शिवदानी मंडल, बड़फेरा गांव की घनश्याम राय, कारू राय नंदकिशोर दास, सुगनी देवी एवं टंगेश्वर गांव के सत्यदेव सिंह को अवैध रूप से बिजली पोल में टोका लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। विभाग को शिवदानी मंडल से पिछला बकाया मिलाकर कुल 3818 रुपए जुर्माना, सुगनी देवी से कुल 16244 रुपए, सत्यदेव सिंह से कुल 14005 रुपए,  घनश्याम राय से कुल 16126 रुपए, कारू राय से कुल 12626 रुपए एवं नंदकिशोर दास से 10725 रुपए की वसूली की जानी है।  कनीय अभियंता ने नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाही करने की मांग की है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments