पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर, (मुंगेर):महाशिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में हर एक जगह पर बाजा बजा कर, प्रसाद बाँट कर बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।शनिवार को बाबा भोला और माता पार्वती का शादी होता है। युगों से चलती आ रही है इस प्रथा एवं पर्व को लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। वहीँ प्रखंड के झिट्टी गाँव मे लोगों ने बाबा के मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया है। बाजे गाजे के साथ आज बाबा का शादी होना है। सभी युवाओं ने सड़क पर आने जाने वाले तमाम लोगों को बाबा का प्रसाद के रूप में शरबत का घोल पिलाया एवं गाने पर झूमते नजर आए। वहीं इस संदर्भ में दयानंद सिंह ने बताया कि आज हम सबों के बीच प्रसाद के रूप मे शरबत पिलाया और कल रविवार के दिन शानदार भंडारे का आयोजन किया जाएगा। तमाम शिव भक्तों से मेरा अनुरोध है कि हमारे भंडारे में आकर बाबा का प्रसाद ज़रूर ग्रहण करें।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...