12वीं परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में भूसिया गांव के राजमिस्त्री का बेटा दूसरा टॉपर तथा कॉमर्स स्ट्रीम में पड़घड़ी की छात्रा बनी जिला टॉपर

12वीं परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में भूसिया गांव के राजमिस्त्री का बेटा दूसरा टॉपर तथा कॉमर्स स्ट्रीम में पड़घड़ी की छात्रा बनी जिला टॉपर

बांका : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विगत 01 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित 12वीं परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड ने मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष कुल 13,04,586 परीक्षार्थियों में से 10,51,948 छात्र उतीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में 6,36,432 छात्रा तथा 6,81,795 छात्र शामिल हुए थे। इस वर्ष कुल 83.60% छात्र उतीर्ण हुए हैं, जिसमें साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में खगड़िया के आर एल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने 474 मार्क्स (94.8 फीसदी अंक) के साथ टॉप किया है। इसी कड़ी में सीएस कॉलेज बेलहर की छात्रा रोशनी कुमारी ने 457 अंक प्राप्त कर साइंस स्ट्रीम में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं रजौन प्रखंड के भूसिया ग्राम निवासी राजमिस्त्री भोली हरिजन व संजू देवी का पुत्र देवव्रत कुमार ने 452 अंक लाकर साइंस स्ट्रीम में जिला टॉपरों की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में रजौन प्रखंड अंतर्गत पड़घड़ी ग्राम निवासी बाल्मीकि सिंह व निशा देवी की पुत्री सोनाली सिंह 432 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है, वहीं जिले के भद्रनगर भतकुंडी ग्राम निवासी किसान युधिष्ठिर ठाकुर व सरोजनी देवी का पुत्र तथा स्थानीय डीएन सिंह कॉलेज का छात्र चंद्रदर्शन ठाकुर जिसने कॉमर्स स्ट्रीम में 426 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार सोनाली के माता-पिता गुजरात में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं, वह भी अभी अपने माता-पिता के साथ गुजरात में ही है। वह प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार में अपने मौसा सदानंद सिंह के घर में रहकर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार में पढ़ाई करती थी। मोबाइल पर हुई बातचीत के क्रम में सोनाली ने बताया है कि वह बीकॉम करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। वहीं भूसिया ग्राम निवासी भोली हरिजन व संजू देवी दोनों पति-पत्नी ने दिनरात मेहमत-मजदूरी करके अपने पुत्र देवव्रत को बचपन से मैट्रिक तक की पढ़ाई मॉडर्न आवासीय विद्यालय से कराने के बाद इंटर की पढ़ाई स्थानीय दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया रजौन से कराया, जहां से इंटरमीडिएट साइंस में अपने पुत्र देवव्रत के जिला टॉपर के श्रेणी में आने पर परिजन काफी खुश व उत्साहित दिख रहे हैं। देवव्रत ने अपने पढ़ाई का श्रेय अपने पूज्य मां-पिता एवं अपने शिक्षक पड़घड़ी ग्राम निवासी नवल किशोर सिंह को दिया है। देवव्रत अपने घर में दो भाइयों में से बड़े हैं, उन्हें एक छोटी बहन है। छोटा भाई नवम कक्षा में एवं बहन अष्टम कक्षा में पढ़ाई कर रही है। देवव्रत ने अपने साक्षात्कार में सिविल सर्विस में आगे जाने की बात कही है। इस मौके पर डीएन सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, इंटर स्तरीय हाई स्कूल नवादा बाजार प्रधानाध्यापक विनोद कुमार एवं धोरैया विधानसभा जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी आदि ने सभी जिला टॉपरों को दीर्घायु होने के साथ-साथ उसके उज्ज्वल भविष्य मंगल कामना की है।


रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments