16 लीटर देसी और सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

16 लीटर देसी और सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) :प्रशासन के लाख जागरूकता अभियान और सख्ती के बावजूद भी क्षेत्र में शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। खासकर होली पर्व के मौके पर यह धंधा अधिक बढ़ गया है।इस क्रम में रविवार को पुलिस ने दो अलग - अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें 21 लीटर देसी और अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे पहले पुलिस ने बसविट्टा गांव के रामजतन माझी को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि अठमनिया के बेचन यादव एवं रोहित यादव को सात बोतल अंग्रेजी शराब एवं 11लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बेचन यादव और रोहित पिता - पुत्र है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि उपरोक्त तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया। चर्चा है कि दोनों पिता - पुत्र पिछले कई वर्षों से शराब तस्करी के खेल में संलिप्त है । एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र में करीब 50 लीटर देसी - अंग्रेजी शराब जब्त हो चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


Post a Comment

0 Comments