बांका: उच्च विद्यालय चांदन के खेल मैदान मे खेले जा रहे स्व आरपी मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चांदन सुपर स्टार्स की टीम ने कटोरिया (कठोन )की टीम को 56 रनों से पराजित कर फाइनल मे पहुंचने वाली दूसरी टीम हो गयी है। दूसरे सेमीफइनल मुकाबले मे टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन सुपर स्टार्स की टीम ने अर्पित दुबे और गौतम की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाया।अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अर्पित दुबे ने 22 गेंदों पर नाबाद 95 व गौतम ने 35 गेंदों पर नाबाद 75 व दिलीप शर्मा ने 26 गेंद पर 41 रनों की सधी हुईं पारी खेली। जबाबी पारी खेलती हुईं कटोरिया की पूरी टीम 16.5 ओवर मे 202 ही बना सकी। हालांकि अपनी टीम के लिए बैजू ने 27 गेंद पर 63 अमित ने 31 पर 59 व शुभम ने 9 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। बाबजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले चांदन स्टार्स टीम के अर्पित दुबे को मैन ऑफ़ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका लोकेश व सुनील ने निभाई कमेंट्री वसीम शेख ने की। इस मौके पर आयोजन समिति के विक्रम कुमार दुबे,नंदकिशोर वर्णवाल, बैजनाथ प्र यादव, सरफुद्दीन अंसारी, रामदेव ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे। रविवार 19 मार्च को बिरनिया बनाम चांदन सुपर सुपर स्टार्स के बीच फाइनल खेला जायेगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...