बांका: जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार देर रात तक चांदन थाना परिसर में विभिन्न कांडों से जब्त किए गए 2248.320 लीटर विदेशी शराब विनिष्टकरण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से उत्पाद विभाग अधीक्षक अरुण कुमार उपस्थित थे। जिनकी उपस्थिति में थाना में जब्त किए गए शराब कांड संख्या 1/23 में 979.200 लीटर, कांड संख्या 7/23 में 214.200 लीटर, कांड संख्या 8/23 में 934.920 लीटर वहीं आंनदपुर ओपी थाना में जब्त किए गए कांड संख्या 2/32 में 15 लीटर कांड संख्या 2/25 में 15 लीटर, एवं कांड संख्या 4/23 में 20 लीटर कुल 2248.320 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया। शराब विनिष्टिकरण के दौरान जब्त किए सभी शराब की बोतलें एवं पेटियों को विडियो ग्राफी किया गया। साथ ही उत्पाद विभाग अधीक्षक अरुण कुमार द्वारा प्रत्येक कम्पनी के शराब की बोतलों का सेंपल जांच के लिए लिया गया।इस आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि कुल छह कांडों के जप्त किए गए 2248.320 लीटर विदेशी शराब को विनष्टिकरण किया गया है,विनिष्ट किए गए बोतलों को गड्ढे में तब्दील कर दिया जाएगा। इस मौके पर उत्पाद विभाग अधीक्षक अरुण कुमार, बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह,बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य, एएसआई रवीन्द्र कुमार, थाना प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...