पतवारा क्रिक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल कमरडीह ने 57 रन से जीता।

पतवारा क्रिक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल कमरडीह ने 57 रन से जीता।

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज के पतवारा गांव के खेल मैदान पर मां कालिका टूर्नामेंट द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाहला कमरडीह बनाम महिसौथा के बीच हुआ। जिसमें कमरडीह ने महिसौथा को 57 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।निर्धारित 20 ओवर के खेल में कमरडीह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 176  रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिसौथा की टीम मात्र 15.5 ओवर में 119 रनों पर ढ़ेर हो गई। मैन आफ द मैच विजेता टीम के सोनू एवं सिरीज गुलशन को मिला ।सोनू ने बल्लेबाजी के साथ - साथ क्षेत्ररक्षण में भी उम्दा प्रदर्शन किया। मैच के निर्णायक गुंजन एवं बिनोद कुमार थे। जबकि स्कोरर का काम राहुल और बादल ने किया । विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को पंचायत के मुखिया मीना कुमारी एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी अमरेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया। आयोजन की सफलता में ओम , चिक्कू , गुलशन , विश्वजीत सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments