पतवारा में घरेलू विवाद में पुत्रवधु ने ससुर का हाथ तोड़ा शिकायत दर्ज

पतवारा में घरेलू विवाद में पुत्रवधु ने ससुर का हाथ तोड़ा शिकायत दर्ज

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के पतवारा गांव में घरेलू विवाद में घर के सदस्यों ने मारपीट कर बुजुर्ग का हाथ तोड़ दिया। पीड़ित धर्मानंद सिंह ने पुतोहू निशा देवी , सचिन कुमार सहित अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है।बताया कि चार पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र का निधन हो चुका है। बांकि तीनों पुत्र रोजी - रोजगार के लिए अन्य प्रांतों में रहता है। बताया कि मसोमात पुतोहू के साथ रहकर किसी तरह जिंदगी बसर कर रहा हूं। बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण कुछ दिन पहले जमीन बिक्री किए। पैसे की लालच में सबसे छोटी पुतोहू अक्सर मानसिक प्रताड़ित करते रहते हैं। बुधवार की सुबह पैसे की लेनी - देनी का विवाद बढ़ गया ।जिसमें उपरोक्त लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के पहल पर मामला शांत हुआ , और बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया।चिकित्सक डा अजय शर्मा ने जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि घरेलू विवाद है , इसकी जांच की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments