बांका में सड़क दुर्घटना में लाइन होटल संचालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया विरोध में सड़क जाम

बांका में सड़क दुर्घटना में लाइन होटल संचालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया विरोध में सड़क जाम

रजौन,बांका : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित जिले के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार में बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे के आसपास एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से लाइन एक होटल संचालक की मौत हो जाने की खबर है. मृतक की पहचान पुनसिया बाजार निवासी नरेश केसरी के पुत्र दीपक केसरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पुनसिया बाजार में अपना लाइन होटल का संचालक था.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुनसिया बाजार निवासी नरेश केसरी का पुत्र सह होटल संचालक दीपक केसरी भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग के किनारे खड़ा था, इसी बीच भागलपुर से बाराहाट की ओर तेजरफ्तार अनियंत्रित खाली गैस सिलिंडरों से भरी ट्रक उसे कुचलते एवं घसीटते हुए आगे निकल गई, इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस क्रम में उक्त ट्रक ने मृतक के शव को करीब 200 मीटर तक घसीट कर लेते गया. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत मधुसूदनपुर इंडियन गैस बॉटलिंग प्लांट रिफलिंग कराने जा रही थी.

घटना घटने के बाद हो-हल्ला होने पर उक्त वाहन चालक अपने वाहन को खड़ी कर मौके पर लोगों को चकमा देते हुए फरार हो गया. घटना घटते ही पुनसिया बाजार में कोहराम मच गया, आक्रोशित लोगों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग को पुनसिया चौक के समीप जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे.

आक्रोशित बाजार वासियों का कहना था कि पुलिस सिर्फ वाहनों से वसूली में मग्न रहती है, पुलिस प्रशासन यातायात के नियमों का पालन कराने को लेकर पूरी तरह उदासीन बनी हुई है.

घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव सहित रजौन थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ने आक्रोशित परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन मृतक के आक्रोशित परिजन उचित मुआवजा देने के साथ-साथ गैस प्लांट में नौकरी सुनिश्चित कराने की मांग पर अड़े दिखे. आक्रोशित परिजन घटनास्थल पर किसी वरीय पदाधिकारियों के आने की मांग पर अड़े थे.

वहीं घटना की सूचना के बाद रात्रि करीब 2 बजे बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी, बीडीओ राजकुमार पंडित, अंचल राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, ढाकामोड़ निवासी सह झारखंड गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, मोरामा-बनगांव पंचायत के मुखिया रणधीर यादव सहित अन्य के पहल व आश्वासन पर परिजनों ने जाम हटाते हुए शव को पुलिस के कब्जे में दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. इस दौरान घटनास्थल पर रजौन, बाराहाट व धोरैया तीन थाने की काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात देखा गया.

घटना को लेकर मृतक की पत्नी लाडली देवी, उसके 9 वर्षीय पुत्र दक्ष राज, 7 वर्षीय पुत्री आराध्या कुमारी सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इधर मृतक के परिजनों के बयान पर रजौन थाने में मामला दर्ज करने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है.
रिपोर्ट:के आर राव 

Post a Comment

0 Comments