दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के चौतरा गांव के गर्भू स्थान में शनिवार से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया। इससे पहले ग्रामीणों द्वारा भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के अलावा क्षेत्र के करीब 301 महिला एवं कन्याओं ने भाग लिया। सभी श्रद्धालू डीजे की धून पर झूमते - नाचते बाजार के सोमेश्वेरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर परिसर के चंद्रकूप से विधि - विधान से कलश में जल भरने का काम किया। फिर सभी श्रद्धालू माथे पर कलश लेकर धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो , प्राणियों में सदभावना हो इत्यादि का उदघोष करते हुए आगे बढ़े। कलश यात्रा के आगे डीजे और ढोल - नगाड़े की थाप पर युवाओं की टोली थिरक रहे थे। शोभा यात्रा में अश्वों का जोड़ा और राधा - कृष्ण , राम - सीता की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। कलश यात्रा शंभुगंज बाजार , झखरा , मेहरपुर , सोतीचक होते हुए कथा स्थल पहुंचे। जहां पंडित रंजीत कुमार एवं आचार्य दिलीप द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित की गई। कथा के प्रथम दिन वृंदावन धाम से आए कथावाचक दुर्गेशनंदन ने भागवत कथा का महात्म बताया। कहा कि कथा श्रवण मात्र से मनुष्य के पाप , ताप और संताप दूर हो जाता है। आयोजन की सफलता में सभी ग्रामीण सक्रिय है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...