बीडीओ और सहायक को जान मारने की धमकी

बीडीओ और सहायक को जान मारने की धमकी

बांका: चांदन प्रखंड के बीडीओ आई टी सहायक गोपाल और प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन शाखा में काम करने वाले शिक्षक विनय कुमार को ट्रक से कुचल कर जान मारने की धमकी दी गयी है। इस धमकी वाला ऑडियो वायरल होने पर सभी कार्यालय कर्मी सहमे हुए है। बताया जाता है कि फोन करने वाला कोई दबंग शिक्षक है तो आईटी सहायक को जनगणना से अपना नाम हटाने और नही हटाने और जान मारने की धमकी दे रहा है। बात चीत में उस शिक्षक ने यहां तक कह दिया कि अगर बाल बच्चे को सही रखना चाहते हो तो हमारा नाम हटा दो नही तो तुमको और बीडीओ की गाड़ी पर ट्रक चढ़वा देगे। मैं पहले भी कई हत्या कर चुका हूं। मैं पहले लफुआ था फिर शिक्षक बना हूं। मेरा कोई कुछ नही कुछ नही बिगाड़ सकता है। हम किसी की भी जान ले सकते है। डेरा सहित कार्यालय जाकर जान मार सकते है। इस  संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताता की पुलिस अपने स्तर से वरीय पदाधिकारियो के निर्देश में फोन करने वाले का पता लगा रही है। 

Post a Comment

0 Comments