शंभुगंज में बुजुर्ग किसान की हत्या

शंभुगंज में बुजुर्ग किसान की हत्या

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
बांका:जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के महथूडीह गांव में एक बुजुर्ग किसान  मो. कमाल 60 बर्ष  की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जाहिर किया। ग्रामीणों ने मांग की है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति हो गई है।घटना के बाद एसडीपीओ विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उपस्थित भीड़ ने एसडीपीओ को खदेड़ दिया है।लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। शंभूगंज सहित अन्य थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है।जानकारी के अनुसार इंगलिश मोड़ मुख्य सड़क के समीप रुदपैय और जोगनी के बीच मु कमाल की करीब चार बीघा जमीन है। इसी जमीन को लेकर रुदपैय गांव के बिक्रम पांडेय, नीरज पांडेय सहित अन्य लोगों से विवाद चल रहा था।घटना को लेकर लोगों ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार की शाम मु कमाल बहियार में बोरिग पर सोया था। इस दौरान बदमाशों ने किसान की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। घटना के संबंध में शंभुगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सभी बिंदु से जांच किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लगता है। 

Post a Comment

0 Comments