किसान कमालउद्दीन हत्याकांड मामले में एफएसएल की टीम पहुंची शंभुगंज , भौतिक अनुसंधान से घटनाक्रम की हो रही जांच

किसान कमालउद्दीन हत्याकांड मामले में एफएसएल की टीम पहुंची शंभुगंज , भौतिक अनुसंधान से घटनाक्रम की हो रही जांच

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के महथुडीह निवासी किसान कमालउद्दीन हत्याकांड मामले में रूदपैय गांव के नौ लोगों पर केस दर्ज हुआ है। मृतक कमालउद्दीन के पुत्र मु ज्यासउद्दीन ने बबलू पांडे , जगत पांडे , बिक्रम पांडे सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि इस कांड में नामजद दो लोगों को गिरफ्तार कर बांका जेल भेजा गया ।बांकि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।किसान हत्याकांड मामले में एसपी डा सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसआइटी टीम गठन की गई है।जिसका नेतृत्व एसडीपीओ बिपिन बिहारी करेंगे। इसके साथ ही घटनास्थल पर आधे दर्जन पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। ताकि विधि - व्यवस्था संतुलित रहे। किसान हत्याकांड की भौतिक तरीके से अनुसंधान करने भागलपुर से एफएसएल की टीम पहुंची । टीम में शामिल चिकित्सक डा संदीप कुमार एवं डा राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एकत्रित कुछ नमूने को फारेंसिंक लैब में जांच करायी जाएगी।
उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की पुलिस कर रही तैयारी  ईंगलिशमोडं - शंभुगंज मुख्य सड़क पर जाम लगाने ,  एंबुलेंस का रास्ता रोकने , पुलिस कर्मियों पर बदसलुकी करने सहित अन्य मामले में पुलिस उपद्रवियों को चिह्नित करने में जूट गई है। एसपी डा सत्यप्रकाश ने भी उपद्रवी तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मंगलवार की रात महथुडीह के किसान 60 वर्षीय कमालउद्दीन की हत्या हुई। किसान रोज की तरह रूदपैय बहियार में बोरिंग के समीप सो रहा था। घटना की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने रूदपैय - जोगनी गांव के समीप मुख्य सड़क को करीब सात घंटे तक सिर्फ जाम ही नहीं किया , बल्कि उपद्रवी तत्वों ने जमकर उत्पात भी मचाया। एडीएम माधव कुमार के पहल पर सड़क से जाम हटाया गया।

Post a Comment

0 Comments