पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर, (मुंगेर):जिले के संग्रामपुर थाना में पदस्थापित एस आई अब्दुल कलाम आजाद जी आज सेवानिवृत्त हो गए। बताते चलें कि आज इनका नौकरी का आख़री दिन था। उन्होंने बताया कि मैंने 38 साल कार्य किया। शुरुआती दिनों से मेरा पोस्टिंग मुंगेर जिला में ही हुआ था, और खुशी की बात है कि आज मैं मुंगेर जिला के अंतर्गत ही सेवामुक्त हो रहा हूं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने पूरे जीवन काल में ईमानदारी, लगन और मेहनत से कार्य किया, साथ ही मैं अपने सभी सहकर्मियों को भी यह संदेश देना चाहता हूं कि जो भी कार्य करें, वह सेवाभाव, निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। सभी से अच्छे तरीके पेश आएं। कोई कार्य वैसा नहीं करें जिससे की लोगों के मन को तकलीफ पहुंचे। संग्रामपुर क्षेत्र के लोग काफी अच्छे हैं। सेवानिवृत्त होने पर संग्रामपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि अब्दुल कलाम में कई काबिलियत था। जो कि उन्होंने अपने नौकरी काल में करके दिखाया। वह काफी अनुभवी और सरल स्वभाव के इंसान हैं। अभी इनसे बहुत कुछ सीखना बांकी रहा। आम पब्लिक से कैसे पेश आना है उनके अंदर हर गुण था। उनके लंबी उम्र और हमेशा स्वस्थ रहने की कामना करता हूं। वहीँ इस मौके पर एसआई सौरभ शेखर, एसआई ब्यूटी कुमारी, स्वीटी कुमारी, एसआई नवल किशोर यादव अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...