शंभुगंज बाजार में देसी कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शंभुगंज बाजार में देसी कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज बाजार के खपड़ा मोड़ के समीप एक चाय दुकान में देसी कट्टा के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक कुंथा गांव के गनौरी राम का 22 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार है। खपड़ा मोड़ के समीप सोहित के नाना इंद्रदेव राम का पिछले कई वर्षों से चाय की दुकान है। युवक सोहित कुमार पिछले चार - पांच माह से ननिहाल में रहकर नाना के चाय की दुकानदारी में सहयोग करता था। पुलिस को कई दिनों से उक्त चाय के दुकान में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा , नशेड़ियों का अड्डा के साथ शराब और हथियार तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस क्रम में बुधवार की शाम थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत पुलिस बल के साथ पहुंचे।जहां दुकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के थैले में रखा एक देसी कट्टा जब्त कर लिया । दुकानदार सोहित से पूछने पर कोई ठोस जबाब नहीं मिलने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरूवार को युवक को बांका जेल भेजा गया।


Post a Comment

0 Comments