रजौन में आशा कार्यकर्ताओं को शिविर के माध्यम से मुंह, कंठ एवं गर्भाशय कैंसर से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण

रजौन में आशा कार्यकर्ताओं को शिविर के माध्यम से मुंह, कंठ एवं गर्भाशय कैंसर से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण

रजौन, बांका: टाटा मेमोरियल होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में सोमवार 20 मार्च को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रशिक्षण हॉल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं को मुंह, कंठ एवं गर्भाशय कैंसर से संबंधित प्रशिक्षण कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति सागर द्वारा दिया गया। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति सागर ने अपने साक्षात्कार में मीडिया को बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव घर टोले, कस्बे में रहने वाले पुरुष एवं महिलाओं का कंठ, मुंह एवं गर्भाशय कैंसर से संबंधित प्रारंभिक स्टेज का संभावित रोगों से संबंधित रोगियों के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि छाला, मुंह कम खुलना, गिल्टी अभी प्रथम लक्षण पर पाए जाने की स्थिति में इसके लिए विशेष तौर पर जागरूक कराते हुए  बांका सदर अस्पताल से लेकर स्थानीय अस्पताल से संपर्क स्थापित करने के लिए कहा गया है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति सागर ने बताया कि टाटा मेमोरियल द्वारा संचालित डॉक्टर होमी बाबा कैंसर हॉस्पिटल अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में इलाज कराया जाता है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति सागर ने बताया 21 नवंबर 2022 से लेकर आज तक करीब 5 माह के दौरान करीब 5 हजार रोगियों को देखा जा चुका है। जिसमें से अब तक करीब 50 मुंह, कंठ एवं गर्भाशय से संबंधित संभावित रोगियों पाया गया है। जिसमें से 7 रोगियों को इलाज के लिए डॉक्टर होमी बाबा कैंसर अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर भेजा गया है। इस मौके पर बीपीएम विष्णु देव कापरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ जीएनएम सुपर कुमारी, अंशु कुमारी सहित सभी आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:के आर राय

Post a Comment

0 Comments