रामचुआ खेल मैदान के समीप बदमाशों ने ईरिक्शा चालक के साथ मारपीट और वाहन लेकर हुआ फरार

रामचुआ खेल मैदान के समीप बदमाशों ने ईरिक्शा चालक के साथ मारपीट और वाहन लेकर हुआ फरार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) :  कुर्माडीह - तिलडीहा मुख्य सड़क पर रामचुआ खेल मैदान के समीप दो अज्ञात बदमाशों ने ईरिक्शा चालक के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया ।साथ ही बदमाश ईरिक्शा लेकर फरार हो गया। पीड़ित कुर्माडीह गांव का नवलकिशोर झा का 40 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार झा है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की शाम ईरिक्शा लेकर बहन के घर गए थे। वापस लौटने के क्रम में केशोपुर दलित बस्ती के समीप दो अज्ञात व्यक्ति ने इशारा देकर आवश्यक काम से तिलडीहा मंदिर तक छोड़ने की बात कही।जब दोनों को तिलडीहा लेकर चले तो रास्ते में रामचुआ मैदान के समीप वाहन रोकने का इशारा दिया। गाड़ी से उतरते ही दोनों बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया। जब पिटाई से अचेत हो गया तो दोनों ने मृत समझ गाड़ी लेकर फरार हो गया। जब तीन - चार घंटे के बाद युवक को चेतना आयी तो किसी तरह घर पहुंचे , और घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़ित ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। तिलडीहा सहित सड़क किनारे अन्य घरों में लगे सीसीटीवी फूटेज को भी पुलिस खंगाल रही है। इसके पहले भी उक्त स्थान के समीप इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments