ईंगलिशमोड़ - असरगंज मुख्य सड़क पर सुवह छह बजे से रात के नौ बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध

ईंगलिशमोड़ - असरगंज मुख्य सड़क पर सुवह छह बजे से रात के नौ बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभुगंज (बांका) : ईंगलिशमोड़ - असरगंज मुख्य सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देख जिला प्रशासन गंभीर हो गई है। इसके लिए मंगलवार से इस सड़क पर नो एंट्री लगाने का निर्देश जारी कर दिया है। सुबह छह बजे से शाम के नौ बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। यात्री वाहन , स्कूल , मिल्क , एलपीजी सहित अन्य जरूरी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं रहेगा। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि इसके लिए ईंगलिशमोड़ सड़क पर भौरा पुल के समीप एवं असरगंज सड़क पर बाथ सीमा क्षेत्र के समीप बैरिकेडिग रहेगा। यदि इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन होता है तो वाहन एवं चालकों पर कार्रवाई होगी।पिछले दो माह के अंदर सड़क दुर्घटना में करीब आधे दर्जन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें हाल के दिनों में रायपुरा मोड़ के समीप एनटीपीसी का डस्ट लदा हाइवा की चपेट में आने से बाजार चटमा गांव के युवक लालटूस कुमार की मौत हुई । इसके पहले 13 फरवरी को कुर्मा उच्च विद्यालय के समीप गिट्टी लोड हाइवा से पाकुड़ के व्यवसायी मु अब्दूला की मौत हुई। इसके अलावा 18 जनवरी को बाजार डीएए स्कूल के समीप झखरा निवासी लालेराम की मौत हुई। इस घटना के एक दिन बाद कलिया पुल के समीप वाहन की ठोकर से अमरपुर के विदुआ निवासी राम मंडल की मौत हुई। इसमें युवक लालटूस की मौत में ग्रामीणों ने सड़क पर जगह - जगह तीखे मोड़ पर ब्रेकर लगाने , सुबह - से लेकर शाम तक नो इंट्री लगाने की मांग की थी।

Post a Comment

0 Comments