समाचार संकलन करने के दौरान पत्रकार के साथ बदसलुकी , जान से मारने की धमकी

समाचार संकलन करने के दौरान पत्रकार के साथ बदसलुकी , जान से मारने की धमकी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट शंभुगंज (बांका) : शुक्रवार को समाचार संकलन करने गए मनचलों ने एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ सिर्फ बदसलुकी ही नहीं किया , बल्कि जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में पीड़ित ने कुर्माडीह के बिट्टू कुमार एवं सुमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत की है। बताया कि असरगंज मुख्य सड़क पर केशोपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक श्रमिक जख्मी हो गया। घटना के बाद सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ देख पत्रकार भी पहुंचे , और घटनाक्रम की जानकारी लेने लगे।इस दौरान दोनों युवक पत्रकार से भीड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर एएसआई सत्येंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस बल पहुंचे। इस बीच मनचला किसी तरह पुलिस के चुंगल से फरार हो गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि उपरोक्त मनचले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments