बांका:जय श्री राम,जय हनुमान के गगनभेदी नारो के साथ रामनवमी जुलूस शनिवार सुबह चांदन दुर्गामंदिर से शुरू हुआ। इसमे करीब 500 मोटरसाइकिल पर 1000 से अधिक भक्त औऱ बजरंग दल सहित दुर्गापूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।यह जुलूस दुर्गामंदिर से निकल कर बाजार के पक्की सड़क होते हुए पांडेडीह से सिलजोरी पैलवा होते हुए कांवरिया पथ पहुंच गई। जहां से सुग्गासार होते हुए बेलहरिया जुगड़ी सहित दर्जन भर गांव होते हुए दुर्गामंदिर में आकर इसका समापन हो गया। इस दौरान बजरंग दल के सदस्यों के साथ भाजपा सहित कई अन्य संगठन के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी मोटरसाइकिल पर रामनवमी ध्वजा और प्रत्येक सदस्य के माथे पर राम नाम की पट्टी लगी थी।पिकप वाहन पर कम आवाज के साथ डीजे पर जयश्री राम के जयकारे से पूरा प्रखंड भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।इस पूरे कार्यक्रम में दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष विक्रम दुबे,सचिव अशोक शर्मा,हरेकृष्ण पांडेय लव शर्मा,राहुल कुमार,गौरव कुमार,ओम प्रकाश वर्णवाल,प्रिंस,बिक्कू,विनय दुबे,राजू, प्रेम,
संतोष बाजपेयी, प्रमोद मिस्त्री, बैजनाथ यादव, अवधेश वर्मा, आनंद नंदन, बबलू प्रभात, मिथिलेश, बबलू शर्मा, आशीष झा अविनाश यादव, अर्पित, रणवीर, प्रभात,
संतोष बाजपेयी, प्रमोद मिस्त्री, बैजनाथ यादव, अवधेश वर्मा, आनंद नंदन, बबलू प्रभात, मिथिलेश, बबलू शर्मा, आशीष झा अविनाश यादव, अर्पित, रणवीर, प्रभात,
सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...