लाखा गांव में असमाजिक तत्वों ने एक किसान के खेतों में लगे दर्जनों हरे पौधों को काट डाला

लाखा गांव में असमाजिक तत्वों ने एक किसान के खेतों में लगे दर्जनों हरे पौधों को काट डाला

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के लाखा गांव में एक किसान के खेतों में लगे दर्जनों महोगनी के पौधों को असमाजिक तत्वों द्वारा काटकर बर्बाद करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान मुकेश कुमार , शीला देवी सहित अन्य ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। बताया कि गांव के समीप बहियार में निजी भूमि पर मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण का काम किया। जिसमें करीब पांच दर्जन से अधिक महोगनी , सागवान सहित अन्य इमारती पौधे लगाए।करीब एक साल में पौधे की लंबाई करीब छह फीट से भी अधिक हो गया।बुधवार की रात असमाजिक तत्वों ने हरे पेड़ पर हमला कर दिया। सुबह जब टहलने के लिए बहियार निकले तो पेड़ धाराशायी देख दंग रह गए। बताया कि जलवायु संतुलन रखने एवं भविष्यनिधि के लिए रबी और खरीफ फसलों का त्याग कर करीब दो बीघे में वृक्षारोपण किए , लेकिन दुश्मनों ने यह भी बर्बाद कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बीडीओ एवं थाने में की है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments