बग्घा गांव में जलमीनार से जलापूर्ति नहीं होने से पेयजल के लिए हाहाकार

बग्घा गांव में जलमीनार से जलापूर्ति नहीं होने से पेयजल के लिए हाहाकार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : प्रखंड में सात निश्चय योजना से बने जलमीनार की स्थिति ठीक नहीं है।कहीं बिजली कन्केशन कटने से जलापूर्ति बाधित है तो कहीं पाइप लाइन क्षतिग्रस्त रहने से नल से जल नहीं निकल रहा है । इस क्रम में पौकरी पंचायत के वार्ड संख्या छह के बग्घा गांव में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बंद है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल उक्त गांव में कुछ दिन पहले सड़क मरम्मत में जलमीनार का पाइप लाइन जगह - जगह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण वार्ड में करीब 50 घरों में जलापूर्ति प्रभावित हो गया। इस पर कुछ ग्रामीणों ने वार्ड क्रियान्वयन समति के सदस्यों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त स्थान से पाइप बंद कर बांकि घरों में जलापूर्ति बहाल कर दिया। यह देख वंचित लोगों का आक्रोश बढ़ गया , और जलमीनार से जलापूर्ति पर पूर्ण रूप से विराम लगा दिया ।इससे बग्घा गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गया। शुक्रवार को एक पक्ष के नवल मंडल , रामदुलार यादव , चंदन साह , टिंकू कुमार सहित दर्जनों लोगों ने जलमीनार के समीप विरोध प्रदर्शन किया। बताया कि विभाग के खराब सिस्टम के कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलना पड़ रहा है।गर्मी का मौसम है और लोगों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है। यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं होता है तो आंदोलन तेज होगा। वार्ड संख्या छह के सदस्य रीना देवी ने बताया कि पाइप लाइन फटने के कारण करीब पांच दर्जन घरों में पानी बंद है। ग्रामीणों ने यह कहकर बंद कर दिया कि जब तक गांव से सभी घरों तक पानी नहीं पहुंचेगा , जलमीनार में ताला लटका रहेगा। इस संबंध में बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही समस्या समाधान होगा।

Post a Comment

0 Comments