पटना में खेलेगी चांदन की बेटियां

पटना में खेलेगी चांदन की बेटियां

बांका:  भागलपुर प्रमंडल स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव - 2022-23 का सफल आयोजन रविवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में हुआ। जिसमें बालिका वर्ग यू 17 के फुटबाल प्रतिस्पर्धा में बांका जिला का प्रतिनिधत्व करते हुए चांदन प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय बांक  के बालिका टीम को विजेता घोषित किया गया, साथ ही इस टीम का चयन राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस बात  से क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई है। अब इस प्रखंड की लड़कियां पटना की सरजमीं पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएगी। इस जीत से विद्यालय परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई । बालिका फुटबाल के चयनित टीम को भागलपुर के जिलाधिकारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रखंड प्रमुख  रविश कुमार ने बालिका टीम को शुभकामना देते हुए राज्य में भी अपनी पहचान बनाने के लिए उत्साहित किए। बीडीओ राकेश कुमार एवम प्रखंड बीईओ सुरेश ठाकुर के द्वारा भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया। साथ ही इस टीम के मेंटर गुंजन कुमार को उनकी कड़ी मेहनत से प्रखंड को राज्य स्तरीय तक पहुंचाने के लिए उनकी काफी सराहना हुई। बालिकाओं को इस मुकाम तक पहुंचाने में  शारीरिक शिक्षक गुंजन सिंह, संजय सिंह,कुणाल कुमार चौधरी, संतोष कुमार एवम सीताराम राय ने भी कड़ीं मेहनत किया जिससे बच्चों को भरपूर सफलता मिली।



Post a Comment

0 Comments