दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के दूसरे फेज की शुरूआत पंरमानंदपुर पंचायत से हुई। सोमवार को इसकी शुरूआत उपप्रमुख अरूण राय , जिला परिषद सदस्य प्रीतम साह , बीडीओ प्रभात रंजन , सीओ अशोक कुमार सिंह , बीपीआरओ रौनक कुमार , कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार ने की। जिसमें पंचायत के कूल 13 वार्डों में घर - घर डस्टबीन वितरण किया गया। बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि इस अभियान का एक मात्र उद्देश्य है कि पंचायत को स्वच्छ और निर्मल बनाएं। ताकि वातावरण स्वच्छ रहे और लोगों को रोग से मुक्ति मिले। इसके अलावा घर के कूड़े - कचरों को एक जगह इकट्ठा कर इसका कम्पोस्ट तैयार हो सके। जिससे खेती - किसानी में भी मदद मिल सके ।बीपीआरओ रौनक कुमार ने बताया कि प्रखंड के छह पंचायतों में इसकी शुरूआत हो चुकी है। बांकि सभी पंचायतों में ठोस तरल और कचरा प्रबंधन का यूनिट लगाने की तैयारी चल रही है। मौके पर पंचायत के मुखिया जगन्नाथ साह , स्वच्छता समन्वयक विद्यानंद , उपमुखिया अविनाश , रणवीर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...