अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या,पति गिरफ्तार

अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या,पति गिरफ्तार

बांका:बांका के बाराहाट  में सनकी पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पहले उसने मामले को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने शव को ठिकाने लगाने का सोचा। इसी बीच वहां आसपास के लोग जुट गए और हत्यारोपी को पकड़ने की कोशिश करने लगे। लोगों को देख वह स्कूटी पर शव को लाद कर भागने लगा। ग्रामीण उसे खदेड़ रहे थे इसलिए डर के मारे वह बाराहाट थाना परिसर पहुंच गया। पुलिस आरोपी पति को फौरान हिरासत में ले लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। है। मृत महिला की पहचान टाउन थाना इलाके के सुढ़ाकोल महुआडीह इलाका निवासी संजय दास की पत्नी शिल्पी कुमारी के रूप में हुई। 


भाभी से था अवैध संबंध, पत्नी कर रही थी विरोध-
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे हैं। मृतका के पिता बालेश्वर दास का कहना है कि उनके दामाद संजय का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। उसकी बेटी शिल्पी हमेशा इसका विरोध किया करती थी। शनिवार देर रात शिल्पी ने दोनों को रंगेहाथ रँगरंगेलिया मनाते पकड़ लिया। इसके बाद वह विरोध करने लगी। इतने में संजय आगबबूला हो गया और शिल्पी के साथ मारपीट करने लगा। उसने विरोध किया तो उसे पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद लाश को फंदे से लटका कर सुसाइल के रूप में बदलने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपी संजय को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई
संजय और उसके भतीजे को पुलिस ने पकड़ा
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि संजय और उसके भतीजे सुजल दास को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। छानबीन के दौरान पता चला है कि यह वारदात अवैध संबंध और घरेलू कलह को लेकर की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संजय दास से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Post a Comment

0 Comments