सड़क के गड्ढे पर रोज होती है दुर्घटना

सड़क के गड्ढे पर रोज होती है दुर्घटना

बांका:चांदन कटोरिया पक्की सड़क पर सन्तोष होटल के आगे आधे दर्जन बड़े बड़े गढ्ढे में रोजाना लोग दुर्घटनास्थल होकर अस्पताल पहुंच रहे है। लेकिन इस ओर न तो किसी स्थानीय पदाधिकारी औऱ न ही पीडब्लूडी विभाग का इस ओर कोई ध्यान है। इस स्थल पर नाली की पानी सड़को पर निकलने के कारण यह उसी जगह पर जमा हो जाता है।जिस कारण वहां कई बड़े बड़े गढ्ढे बन गये है।जहां से गुजरने वाले हर वाहन के चालक परेशान हो रहे है। वाहन चालक प्रमोद कुमार,अजय कुमार का कहना है कि इतने बड़े बड़े गढ्ढे में जाने से वाहन का कोई न कोई पार्ट टूट जाता है। और इससे परेशानी होती है। वही मोटरसाइकिल सवार रोजाना ही इस गढ्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते है। बीते एक सप्ताह में साईकिल औऱ मोटरसाइकिल सवार करीब एक दर्जन चालक अस्पताल पहुंच चुके है। वही उस गढ्ढे के पास पैदल गुजरने वाले राहगीरों को भी नाले के पानी के छीटे पड़ते है। जिससे पैदल आना भी मुश्किल हो रहा है। इस रास्ते पर सबसे अधिक दुर्घटना रात के समय होती है।जब दूर से वहां गढ्ढे दिखाई नही देता है। जिस कारण अचानक ब्रेक लगाने पर दुर्घटना हो जाती है।इस रास्ते से ही रोजाना पुलिस की गस्ती टीम,बीडीओ सीओ के वाहन भी आते जाते है। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि विभाग को इसकी जानकारी दे दिया गया है। जल्दी ही उसे ठीक कर दिया जाएगा।
 

Post a Comment

0 Comments