डीएम के निरीक्षण से अफरातफरी

डीएम के निरीक्षण से अफरातफरी

बांका: चांदन प्रखंड में अचानक जिलाधिकारी अंशुल कुमार के पहुंचने औऱ सभी कार्यालय का औचक निरीक्षण से सभी कार्यालय में अफरातफरी की स्थिति बन गयी। प्रखंड सह अंचल कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय,अस्पताल, आधार केंद्र,बीआरसी,बाल विकास परियोजना कार्यालय आपूर्ति कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालय में पहुंच कर वहां की कार्यशैली का जायजा लिया। आधार केंद्र पर आधार बनाने के लिए 100 लेने की शिकायत मिलने पर वहां के संचालक के भुगतान पर 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उसे कड़ीं चेतावनी देते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार करने को कहा गया। प्रखंड कार्यालय अस्पताल परिसर गन्दगी देख कर डीएम ने पदाधिकारीयो को फटकार भी लगाया। इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी कर्मी के साथ उसके कार्यो की समीक्षा किया गया। बीआरसी, अस्पताल,बालविकास कार्यालय में भी उपस्थित कर्मी के साथ मुख्य अभिलेख का भी निरीक्षण किया और जहां कही भी उन्हें कमी दिखाई दिया वहां के कर्मी को सुधार की हिदायत देते हुए कड़ीं फटकार भी लगाई गई।साथ ही विभिन्न कार्यालय में काम के लिए आये कुछ लोगो से बातचीत कर उससे भी जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी के प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही सभी विभाग के कर्मी पूरी तरह सजग हो गए। जहां तहां सफाई और जमा कूड़े को साफ करा दिया गया। सभी कार्यालय में फाइल का संधारण सहित अस्पताल की व्यवस्था भी दुरुस्त कर दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के बाहर औऱ बाजारों में अतिक्रमण को जल्दी हटाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य,डां ए के सिंहा, कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल, बीईओ सुरेश ठाकुर राजस्व पदाधिकारी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments