राजघाट में असमाजिक तत्वों ने दुकान में लगाई आग , अल्टो कार जलने के साथ लाखों की संपत्ति का नुकसान

राजघाट में असमाजिक तत्वों ने दुकान में लगाई आग , अल्टो कार जलने के साथ लाखों की संपत्ति का नुकसान

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के राजघाट में  असमाजिक तत्वों ने दुकान में आग लगा दी। इस घटना में मारूती अल्टो कार जलने के साथ लाखों रूपये की संपत्ति का नुकसान हो गया ।घटना सोमवार की रात एक बजे के करीब हुई है। अगलगी कांड में पहले तो नक्सलियों द्वारा वारदात करने की चर्चा जोरों पर हुई , लेकिन पुलिस जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। इस घटना में पीड़ित राजघाट निवासी बिरेंद्र कुमार सिंह ने राजातोड़ के एक व्यक्ति को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि राजघाट हरिजन बस्ती के समीप जिलानी मार्ग पर मकान बनाए हैं। उक्त मकान में कई कमरे में किराए पर किराना , कपड़ा , साउंड सिस्टम सहित विभिन्न तरह का दुकान भाड़े पर है । बताया कि घटना की रात अचानक हो हल्ला सुन जब घर से बाहर निकले तो जिलानी सड़क के मकान में आग की लपट देख दंग रह गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास पर करीब एक घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया , लेकिन इस घटना में बीआर 10 वाई 7996 नंबर की अल्टो कार पूरी तरह जल गया ।साथ ही समीप में आरूषी डीजे का साउंड सिस्टम में आग लगने से संपत्ति का नुकसान हुआ। पीड़ित ने करीब 10 लाख से भी अधिक की संपत्ति नष्ट होने की बात कही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। इसमें दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments