रजौन, बांका : रंगोत्सव होली के दिन बुधवार की देर शाम एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की अपराधियों द्वारा सिर में गोली मारकर नृशंस हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह घटना रजौन थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित नवटोलिया गांव की है। मृतक की पहचान नवटोलिया ग्राम निवासी महेंद्र यादव का पुत्र वाल्मीकि यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रजौन बाजार में पुरानी ठाकुरबाड़ी के समीप मोटरसाइकिल गैरेज चलाता था। होली के दिन रंगों की जगह खून की होली खेलने की सूचना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं अब तक इस हत्याकांड के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, कहा तो यह जा रहा है कि किसी औरत से अवैध संबंध की वजह से ही इस घटना को अंजाम दी गई है। वहीं मृतक की पत्नी सावित्री देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर रजौन पुलिस मृतक के मंझले भाई राकेश यादव को हिरासत में लेकर जहां कड़ाई से पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी सावित्री देवी, मंझले भाई राकेश की पत्नी विशाखा देवी, मृतक के पिता महेंद्र यादव, मां मंजू देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों व एक चचेरे भाई अवधेश यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं हत्या के सही कारणों को लेकर फिलहाल पुलिसिया अनुसंधान भी परिवारिक पृष्ठभूमि के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। रजौन पुलिस को इसी थाना क्षेत्र के एक गांव जहां मृतक के रिश्तेदार हैं, वहां के दो रिश्तेदारों की भी तलाश है। पुलिस इस बात से भी इनकार नहीं कर रही है कि इस हत्या के पीछे परिवार में ही अवैध संबंध का कारण हो सकता है। इधर रजौन पुलिस ने मृतक के मंझले भाई राकेश यादव एवं उसकी पत्नी विशाखा देवी को इस अनुसंधान का मुख्य केंद्र बिंदु मानकर आगे की फिलहाल कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे के आसपास घटना की सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। वहीं घटना की सूचना के बाद बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने भी बुधवार की रात्रि घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की पूरी तहकीकात की है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है। वहीं घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने कई पहलुओं को केंद्र बिंदु मानकर अनुसंधान शुरू कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने एक महिला की चप्पल के अलावे दो पुरुषों के चप्पल भी बरामद किए हैं। मृतक के पिता महेंद्र यादव की माने तो नवटोलिया गांव स्थित पैतृक घर पर कोई नहीं रहता था। मृतक व उसकी पत्नी, सबसे बड़ा भाई पिंटू यादव व मंझला भाई राकेश यादव व उसकी पत्नी सहित पूरा परिवार धौनी रेलवे स्टेशन के सामने रजौन नरीपा मोड़ स्थित भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के करीब घर बना कर रहता है। मृतक के पिता के अनुसार होली खेलने के लिए पुराने घर पर छोटा पुत्र मृतक वाल्मीकि गया था। जांच के बाद यह पता चला है कि उस पुराने घर पर मटन और चिकन आदि भी बनाया गया था, चूल्हा भी जला हुआ प्रतीत होता था। मृतक का मोबाइल एक नाले से पुलिस ने बरामद की है। हत्या में प्रतिनियुक्त हथियार भी गायब है। पुलिस ने एक कमरे से मृतक का शव बरामद किया है। मृतक की पत्नी दोनों भाभी व मां कोई भी महिला फिलहाल लेडीज चप्पल किसकी है, यह नहीं बता रही हैं। घर वालों ने एक चर्चा यह भी उड़ाई कि मृतक नशीले पदार्थों का आदी हो चुका था, शायद उसने स्वयं को गोली मार ली हो, लेकिन अगर ऐसा है तो आखिर हत्या में इस्तेमाल हथियार किसने गायब कर दिया ! मोबाइल को किसने गायब करने की कोशिश की ! ऐसे कई सवालों के घेरे में परिवार के सदस्य फिलहाल उलझ चुके हैं। पुलिस को हत्या से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण सबूत हाथ भी लगे हैं। वहीं इस सम्बंध में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया है कि पुलिस हत्याकांड को पूरी तरह सुलझा चुकी है, जल्द ही पुलिस हत्याकांड की पटाक्षेप कर देगी। हत्या की वजह परिवारिक अवैध संबंध ही है। मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन जल्द ही हत्याकांड का पटाक्षेप होगा और अपराधियों को बेनकाब कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...