बाइक के चपेट में आने से पैदल चल रहे दो युवक जख्मी, एक की मौत, परिजनों में पसरा मातम

बाइक के चपेट में आने से पैदल चल रहे दो युवक जख्मी, एक की मौत, परिजनों में पसरा मातम

रजौन, बांका : जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौन-उपरामा सड़क मार्ग पर बुधवार की देर शाम पैदल टहल रहे दो युवक एक अनियंत्रित बाइक सवार के चपेट में आ जाने से जख्मी हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की मायागंज में इलाज होने बाद वह ठीक होकर घर वापस आ गया है। मृतक युवक की पहचान कठौन ग्राम निवासी विनय कुमार यादव का 22 वर्षीय पुत्र चाहत उर्फ लोकेशन राज के रुप में हुई है, वहीं जख्मी युवक की पहचान बौंसी थाना अंतर्गत सांझोतरी ग्राम निवासी सुरेश यादव का पुत्र सौरभ कुमार (23 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जख्मी सौरभ कुमार अपने ननिहाल कठौन गांव में रहकर पढ़ाई करता है, बुधवार को शाम गांव के ही 3-4 दोस्तों के साथ सड़क पर टहल रहे थे, इसी बीच एक अनियंत्रित बाइक सवार के चपेट में दोनों आ गए और गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाला बाइक सवार उपरामा गांव के 15 वर्षीय युवक भी इस घटना में गम्भीर रूप से जख्मी हो गए, उसे भी मायागंज रेफर किया गया। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दी है।

Post a Comment

0 Comments