7 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

7 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

रजौन, बांका : रजौन थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया-गोपालपुर गांव में छापेमारी कर 7 लीटर 350 एमएल विदेशी शराब जब्त करने के साथ अवैध शराब कारोबारी भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लहोरिया-गोपालपुर ग्राम निवासी भीम यादव के पुत्र भुनेश्वर यादव के घर के आगे पुआल में अवैध देशी महुआ शराब रखा है, इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर कारोबारी भुनेश्वर यादव घर से भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया, वहीं जब पुलिस ने पुआल की तलाशी ली तो झारखंड निर्मित रॉयल झारखंड ब्रांड का 180 एमएल वाला 2 बोतल विदेशी शराब तथा 375 एमएल का 1 बोतल लैला देशी शराब बरामद किया गया, वहीं अवैध शराब के साथ कारोबारी भुनेश्वर यादव को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments