बांका:एसपी सत्यप्रकाश द्वारा थाना का निरीक्षण किया गया।निर्धारित समय से काफी बिलम्ब होने के कारण उन्होंने काफी कम समय में पुलिसकर्मियों को कई तरह का दिशा निर्देश दिया। सीमावर्ती थाना होने के कारण यहां के सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बलों को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रहने, लगातार गस्ती करने, एटीएम और बैंकों के अलावे रात्रि गश्ती को भी लगातार जारी रखने के साथ-साथ शराब और बालू माफिया पर लगातार कड़ी निगरानी करने का भी निर्देश दिया। थाना पहुंचने पर एसपी सत्य प्रकाश को गार्ड आफ आनर भी दिया गया। थानाध्यक्ष के वेश्म में उन्होंने सभी प्रकार के थाना पंजी का निरीक्षण करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी को दिए गए कांडों के निष्पादन के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी लिया। साथ ही साथ जल्दी से जल्दी पुराने कांडों में आरोप पत्र समर्पित करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा न्यायालय से निर्गत वारंट, कुर्की और फरार आरोपी पर भी लगातार कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा झारखंड सीमा से लगे होने के कारण लगातार शराब तस्करों पर सभी रास्तों में निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने का भी आदेश दिया गया। निरीक्षण के बाद खुद एसपी सत्य प्रकाश द्वारा गुंडा पंजी में दर्ज अशोक यादव और भजन शर्मा से भी पूछताछ कर उसे अच्छे रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वह सही रास्ते पर चलते हैं तो गुंडा पंजी से उसका नाम हटा दिया जाएगा इस अवसर पर चौकीदारों से भी पूछताछ कर उनकी समस्याओं की भी जानकारी लिया। साथ ही साथ उन्होंने थानाध्यक्ष सहित अन्य को निर्देश दिया कि थाने में आने वाले फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उसकी फरियाद सुन कर उचित कार्रवाई करें। जिससे पुलिस पर आमजनों का विश्वास बना रहे। इस अवसर पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह, थाना अध्यक्ष नसीम खान, सअनि धर्मेंद्र कुमार, मनोज पासवान, रविंद्र कुमार, सहित सभी चौकीदार और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...