दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के मालडा गांव में शनिवार की शाम बालू लोड ट्रैक्टर चालक ने बिजली पोल में ठोकर मार दी। जिससे छत्रहार पंचायत में करीब 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गया। इस कारण सुबह जलमीनार से जलापूर्ति भी बंद हो गया। जिससे मालडा , छत्रहार , टीना, गुलनी इत्यादि अन्य ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर विद्युत विभाग की टीम ने करीब 12 घंटे बाद आपूर्ति बहाल करने का काम किया। मालडा के ग्रामीणों ने बताया कि किसी बालू तस्करों ने बिजली पोल क्षतिग्रस्त करने का काम किया है। जिस वक्त घटना हुई , संयोग से बिजली कट चुकी थी , अन्यथा बड़ा हादसा होता।घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रांसफर्मर से लाइन काटने का काम किया।छत्रहार पंचायत के मुखिया अनिता मिश्र ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा जब से छत्रहार फीडर को तारापुर से अलग कर पतवारा ग्रीड से जोड़ने का काम किया है , तब से विद्युत व्यवस्था बदतर है। हल्की हवा और बर्षा में भी फाल्ट की समस्या उत्पन्न हो जाती है।इससे भले विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ रहे हों , लेकिन आमलोगों में आक्रोश पनप रहा है। विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए सभी कर्मी सक्रिय रहते हैं।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...